top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान पंजीयन कार्य में गति लायें, कलेक्टर ने दिये निर्देश

किसान पंजीयन कार्य में गति लायें, कलेक्टर ने दिये निर्देश



    उज्जैन । आगामी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में किसानों का पंजीयन किया जा रहा है, परन्तु इसकी धीमी गति पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सम्बन्धित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सहकारिता तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पंजीयन कार्य में अपेक्षित गति लाई जाये। जिले में 70 उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन गेहूं खरीदी के लिये किया जा रहा है। किसान ऑनलाइन भी पंजीयन करवा सकते हैं।

    खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि जिले में इस वर्ष चार लाख 60 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये किसानों का नये सिरे से पंजीयन किया जा रहा है। गत वर्ष के पंजीयन निरस्त कर दिये गये हैं। इस वर्ष किसानों को पुन: पंजीयन करवाने होंगे। अभी तक सात हजार 539 किसान पंजीकृत किये जा चुके हैं, जबकि गत वर्ष 77 हजार 500 किसान पंजीकृत हुए थे। अब तक मात्र 10 प्रतिशत पंजीयन ही इस वर्ष के लक्ष्य के विरूद्ध हुआ है। इस कारण कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश जारी किये गये हैं।

Leave a reply