top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक बड़नगर की अनुशंसा पर 11 निर्माण कार्य स्वीकृत

विधायक बड़नगर की अनुशंसा पर 11 निर्माण कार्य स्वीकृत


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक बड़नगर श्री मुकेश पण्ड्या की अनुशंसा पर 11 नवीन निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इन कार्यों पर 23 लाख 34 हजार रूपये खर्च किये जायेंगे। अधिकतर कार्य सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण के हैं।
    जिन कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है, उनमें ग्राम सारोला, जलोदिया, देहटा, मतांगना, पात्याखेड़ी, भैंसलाकला, सेमल्या, दोत्रू में दो-दो लाख रूपये लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण, ग्राम पलदूना में दो लाख रूपये लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम सुन्दराबाद के सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में कक्ष निर्माण लागत 2.67 लाख व ग्राम भाटपचलाना के सरस्वती शिशु मन्दिर उमावि में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 2.67 लाख रूपये सम्मिलित है।

Leave a reply