विधायक तराना की अनुशंसा पर 3 लाख रूपये का कार्य स्वीकृत
उज्जैन। विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया की अनुशंसा पर ग्राम गुराड़िया गुर्जर में शमशान शेड व सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य के लिये तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत किया गया है।