सांसद की अनुशंसा पर अजा, जजा बस्ती के लिये 5 लाख रूपये स्वीकृत
उज्जैन । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर ग्राम मुंजाखेड़ी की अनुसूचित जाति बस्ती के लिये पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से बस्ती में सार्वजनिक पार्क निर्माण तथा मुख्य मार्ग पर सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य किया जायेगा।