मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत मृत कृषकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये स्वीकृत
उज्जैन । मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दो मृत कृषकों के वारिसों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ज्ञातव्य है कि कृषक नन्दकिशोर पिता भेरूलाल ग्राम किलोली तहसील बड़नगर की कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से हुई मृत्यु के कारण उसकी पत्नी श्रीमती भावना को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ग्राम सालनाखेड़ी तहसील तराना के कमलसिंह पिता प्रभुलाल की अपने खेत पर हकाई करते समय ट्रेक्टर के टायर के नीचे आने से हुई मृत्यु के कारण उसकी पत्नी श्रीमती मायाबाई को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।