top header advertisement
Home - उज्जैन << पल्स पोलियो अभियान के तहत जन-जागृति रैली आज

पल्स पोलियो अभियान के तहत जन-जागृति रैली आज



    उज्जैन । आगामी 29 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो विरोधी खुराक पिलाई जायेगी। इस सम्बन्ध में जन-जागृति के लिये 28 जनवरी को एक रैली उज्जैन में सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। रैली टॉवर चौक से शुरू होकर शहीद पार्क, घासमंडी चौराहा, प्रियदर्शिनी चौराहा, ग्राण्ड होटल, चामुण्डा माता चौराहा, आगर रोड होते हुए सीएमएचओ कार्यालय पर समाप्त होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रैली में जनप्रतिनिधिगण तथा विभिन्न समाजों एवं संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी सम्मिलित होंगी।

Leave a reply