top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने ग्राम रूपाखेड़ी के जगदीशचन्द्र के बन रहे प्रधानमंत्री आवास का ले-आऊट देखा, ग्राम पंचायत में बैठक ली

कलेक्टर ने ग्राम रूपाखेड़ी के जगदीशचन्द्र के बन रहे प्रधानमंत्री आवास का ले-आऊट देखा, ग्राम पंचायत में बैठक ली



    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज दोपहर में तराना तहसील के ग्राम रूपाखेड़ी जाकर वहां के निवासी जगदीशचन्द्र द्वारा बनाये जा रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निरीक्षण किया, उसका ले-आऊट देखा तथा उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री को परखा। कलेक्टर ने जगदीशचन्द्र से कहा कि मकान पूरा हो जाये तो वह उन्हें सूचना दे, वे (कलेक्टर) एक बार फिर मकान देखने आयेंगे। जगदीशचन्द्र ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि वह समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण मकान बनायेंगे। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में एक लाख 20 हजार रूपये की लागत के कोई चार हजार आवास स्वीकृत किये गये हैं और इसके निर्माण पर मनरेगा से .... व शौचालय की पृथक से 30 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। कलेक्टर ने पास ही भेरूलाल द्वारा बनाये गये शौचालय का निरीक्षण भी किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि शौचालय की राशि तुरन्त भेरूलाल के खाते में जमा की जाये।

रूपाखेड़ी गेहूं उपार्जन का केन्द्र बनेगा
    कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज रूपाखेड़ी की ग्राम पंचायत में पहुंचकर सरपंच, जनपद सदस्यों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अनिल रावल ने बताया कि रूपाखेड़ी ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुकी है तथा यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात के लक्ष्य आये हैं, इनमें से चार का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने गांव में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग रखी। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में दो-तीन बीसी (बिजनेस करस्पॉन्डेंट) नियुक्त करने हेतु आश्वस्त किया। कलेक्टर ने आगामी 29 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान का संचालन ठीक से करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्रामीणों ने रूपाखेड़ी में गेहूं उपार्जन केन्द्र पुन: खोलने की मांग की। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा कर तुरन्त प्रभाव से रूपाखेड़ी को उपार्जन केन्द्र बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इसी के साथ ग्राम में सभी लोगों के आधार कार्ड बनाने एवं इन सभी आधार कार्ड की सिडिंग करने के निर्देश दिये हैं। नलजल की समस्या पर भी चर्चा की गई एवं कलेक्टर ने रूपाखेड़ी में एक करोड़ रूपये की लागत के नलजल योजना के प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह केसवाल से लेकर ग्राम सामानेरा तक के नाले पर स्टापडेम के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अधिक से अधिक विवाह आयोजित करने के निर्देश भी ग्राम पंचायत के सरपंच को दिये हैं।

खामली की सरपंच को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश
    बैठक में जानकारी दी गई कि पास ही ग्राम पंचायत खामली की सरपंच द्वारा खुले में शौच मुक्त करने के अभियान को ठीक से क्रियान्वित नहीं किया जा रहा है एवं उनके परिजन इसमें जबरन बाधा बन रहे हैं। कलेक्टर ने एसडीएम को खामली की सरपंच के विरूद्ध धारा 40 में कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी करने को कहा है। बैठक में प्रभारी एसडीएम श्री केके रावत, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्हीके त्रिपाठी, स्वच्छता अभियान की जिला समन्वयक श्रीमती कविता उपाध्याय, जनपद पंचायत सीईओ श्री बीएल पंवार, सरपंच श्री अनिल रावल एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a reply