top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने आदिम जाति बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया

कलेक्टर ने आदिम जाति बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया



    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अपने तराना प्रवास पर तराना शहर के सीनियर सेकेण्डरी अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं अनुसूचित जाति शासकीय कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में बालक एवं बालिकाओं के रहने के स्थान, भोजनशाला एवं दी जा रही सुविधाओं के बारे में छात्रों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने जानकारी दी कि उन्हें हाल ही में चादर व दो-दो कंबल उपलब्ध कराये गये हैं तथा उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं है। कलेक्टर ने छात्रावास में प्रकाश व्यवस्था कम होने पर अतिरिक्त बल्ब लगाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री केके रावत, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीके त्रिपाठी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएल पंवार मौजूद थे। कलेक्टर ने इसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण भी किया एवं कार्यालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्थित रिकार्ड संधारण के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली प्रचार सामग्री का उपयोग करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करें

Leave a reply