ग्राम नान्देड़ के हा.से.स्कूल में नवीन फर्नीचर का लोकार्पण
उज्जैन । प्रशासन एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमजन के कष्ट दूर करने के प्रयास करना चाहिये। लगातार काम करने से ही परिणाम आता है। शासकीय योजनाओं को नीचले स्तर तक लाने के लिये लोगों को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा। सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले लोगों को व्यक्ति की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का मामला संवेदनशील है। शिक्षा का स्तर बनाये रखने के लिये शिक्षक की आवश्यकता है और इसकी पूर्ति करने के लिये प्रशासन को कदम उठाना होगा। गांव में शिक्षा का सुधार लाना अभी बाकी है। राज्यसभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया ने यह बात आज तराना तहसील के सांसद आदर्श ग्राम नान्देड़ में आयोजित जनसभा में कही। इसके पूर्व डॉ.जटिया ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा प्रदत्त किये गये फर्नीचर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल फिरोजिया, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, श्री अशोक प्रजापति, श्री ताराचन्द गोयल, उज्जैन दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह बना, सांसद प्रतिनिधि श्री मदन सांखला एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री नाहरसिंह मौजूद थे।
सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस के लिये 22 लाख रूपये स्वीकृत
कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया ने ग्राम नान्देड़ एवं उसके आसपास के ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके लिये उन्होंने 22 लाख रूपये की राशि सांसद निधि से देने का निर्णय लिया है। सांसद ने यह घोषणा कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के आग्रह पर की एवं कहा है कि इसका संचालन सही तरीके से होगा तो ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि इसका संचालन निश्चित रूप से ठीक तरीके से किया जायेगा। इसके पूर्व सांसद डॉ.जटिया ने हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा में जाकर बच्चों से बात कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा एवं शैक्षणिक व्यवस्था के सम्बन्ध में आ रही समस्या को जाना।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तराना तहसील के सभी गांवों में बीपीएल कार्ड का अपडेटेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो पात्र हैं, उन्हीं के कार्ड बनेंगे। विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों के कारण ही आज गांवों में चौबीस घंटे बिजली मिल रही है और खेती के लिये 10 घंटे बिजली दी जा रही है। गरीब वर्ग के लिये गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये जिला स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है एवं सभी को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जायेगा, चाहे इसके लिये कितनी धनराशि ही खर्च क्यों न हो। उन्होंने कहा कि तराना तहसील में 1500 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं, उनमें से 120 आवास अकेले ग्राम नान्देड़ में ही स्वीकृत हुए हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि ग्राम नान्देड़ को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा। यहां पर वर्तमान में साढ़े तीन करोड़ रूपये के काम प्रारम्भ हुए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन के लिये रूपाखेड़ी केन्द्र को फिर शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर ने आव्हान किया कि 31 जनवरी के पूर्व तराना तहसील की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के प्रयास में सभी लोग आगे आयें। कलेक्टर ने कहा कि यदि 31 जनवरी तक तराना तहसील खुले में शौच से मुक्त हो जाती है तो सभी गांव में नलजल योजनाएं स्वीकृत की जायेंगी। कलेक्टर ने कहा कि हर घर में शौचालय का सपना अवश्य पूरा होगा। सांसद प्रतिनिधि श्री मदन सांखला ने कहा कि सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया क्षेत्र के विकास पुरूष हैं। डॉ.जटिया द्वारा बनवाये गये स्टापडेम कसौटी पर खरे उतरे हैं और इनसे हजारों बीघा में सिंचाई हो रही है। श्री सांखला ने कहा कि सांसद द्वारा विकास के लिये धनराशि स्वीकृत करने में कभी भी कंजूसी नहीं की गई है। कार्यक्रम में उज्जैन दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह बना ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के श्री नरेन्द्र गोविंदानी, उज्जैन दुग्ध संघ के सीईओ श्री माहेश्वरी, प्रबंधक क्षेत्र संचालन मोहम्मद जहीर आगा, ग्राम पंचायत नान्देड़ के सरपंच श्री बालाराम मालवीय, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के श्री शुभांकर नन्दा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नाहरसिंह ने किया एवं आभार श्री दिलीप कारपेंटर ने माना।