तोपखाना में किया झंडावंदन
उज्जैन। हर साल की तरह इस वर्ष भी दैनिक दस्तक परिवार पत्रकार मलंग खान, असलम खान द्वारा तोपखाना रोड पर झंडा वंदन कर मिठाई बाटी गई। इस मोके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुल्तान लाला, साहिद सिद्दीकी एडवोकेट, पार्षद मुज़फ्फर हुसेन, पार्षद रहीम लाला, जगदीश परमार सहिद सैकड़ो लोग मौजूद थे।