top header advertisement
Home - उज्जैन << 68वाँ गणतंत्र दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया

68वाँ गणतंत्र दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया


 

भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में विद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा सामूहिक रूप से 68वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि अपने हृदय को विशाल बनाना होगा तथा अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन भाई आचार्य जी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि देश के प्रति हमेशा विश्वास एवं निष्ठा रखनी चाहिए। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी गई एवं विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. गिरीश पण्ड्या, डॉ. नीलम महाडिक, डॉ. तनुजा कदरे, श्रीमती मीना नागर तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित थे। 

Leave a reply