बोहरा समाज ने किया उत्तम स्वामी का सम्मान
उज्जैन। इंदौर में आयोजित श्रीराम कथा में उत्तम स्वामी महाराज का उज्जैन के बोहरा मुआविन कमेटी के अध्यक्ष मुल्ला कुतुब फातेमी, सदस्य डॉ. मुस्तफा घोड़ीवाला, खोजेमा प्रेसवाला, सैफी बड़ौदवाला, खोजेमा रंगवाला ने शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया।