top header advertisement
Home - उज्जैन << कानूने शरीयत पर आज रात तोपखाना में आम जलसा

कानूने शरीयत पर आज रात तोपखाना में आम जलसा



उज्जैन। कानूने शरीयत पर अमल करने के लिए एक आम जलसे का आयोजन आज 27 जनवरी रात 8.30 बजे तोपखाना रोड़ पर आयोजित किया जाएगा। इस जलसे को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना खालीद सैफुल्ला रहमानी संबोधित करेंगे। मजलीसे इत्तेहादे उम्मत ने समाजजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर जलसे को कामयाब बनाएं।

Leave a reply