6500 मतदाता आकृति बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया, महिदपुर ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ घोषित
उज्जैन @ जिले की महिदपुर तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग की घुमते हुए तीरों वाली सील के आकार में मानव आकृति बनाकर 6500 से अधिक मतदाताओं द्वारा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ एकसाथ ग्रहण कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया। शपथ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पढ़ी एवं इसे मौजूद लोगों ने दोहराया। यह अद्वितीय रिकार्ड बनाने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के मनीष बिश्नोई ने विश्व रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण-पत्र कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान एवं एसडीएम श्री जगदीश गोमे को भेंट किया। इसी के साथ एक अन्य रिकार्ड, जिसमें इतने ही लोगों ने टॉयलेट सीट की आकृति बनाई, को भी वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष मगनबाई, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष कय्यूम नागौरी, जिला पंचायत सदस्य किशोर शर्मा, प्रमिलाबाई, मानसिंह तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक उईके, स्वच्छता अभियान की परियोजना अधिकारी कविता उपाध्याय मौजूद थीं। विधायक बहादुरसिंह चौहान ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्व रिकार्ड कायम किया गया है और इसी के साथ महिदपुर तहसील के 120 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है। इसमें जन-जन का अद्वितीय सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि महिदपुर जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में नलजल योजना स्वीकृत की जायेगी। 120 ग्राम पंचायतों में आनन्द घर की स्थापना होगी तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये 7 से 20 लाख रूपये तक की स्वीकृति प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिये की जायेगी। विधायक ने इसी के साथ महिदपुर नगर की स्वच्छता के लिये 50 लाख रूपये के संसाधन खरीदने की स्वीकृति दी।