top header advertisement
Home - जरा हटके << म्यूजिक बजते है नाचने लगता है ये पौधा !

म्यूजिक बजते है नाचने लगता है ये पौधा !


आपने इंसानों और कुछ जानवरों को तो डांस करते और झूमते देखा होगा. पर क्या आपने कभी किसी पौधे को म्यूजिक पर झूमते देखा है? नहीं, तो यहां देख‍िए एक ऐसे पौधे का वीडियो, जो संगीत शुरू होते ही डांस करने लगता है...

इस पौधे को टेलीग्राफ प्लांट या सीमाफोर प्लांट कहते हैं. यह एक उष्णकटिबंधीय एश‍ियाई झाड़ी है. खासतौर से भारत, बांग्लादेश, चीन, लाओस, मलेश‍िया, पाकिस्तान और थाईलैंड में यह प्लांट आसानी से मिल जाता है. 

वैज्ञानिकों ने इसमें भरपूर औषधीय गुण भी पाए हैं. 

टेलीग्राफ प्लांट पर दुनिया के कई अनुसंधान केंद्रों में शोध चल रहा है. 

तेज संगीत बजते ही टेलीग्राफ प्लांट की पत्ति‍यां हिलने लगती हैं.

Leave a reply