top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का भारत में हुआ निधन, प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का भारत में हुआ निधन, प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त



भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का गुरुवार को निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का निधन. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."

 Vikas Swarup ✔ @MEAIndia
India loses a dear friend...#RIPAmbassadorAlexander Kadakin, Russian Amb to India since 2009 who passed away early today morning

स्वरूप ने कहा, 'हमने कदाकिन के रूप में एक मूल्यवान दोस्त को खो दिया, जिन्होंने एक विशिष्ट रूसी दूत के रूप में वर्षो से भारत-रूस संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया.'

कदाकिन 2009 से भारत में रूस के राजदूत थे. कदाकिन के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, ' ये बेहद दुखद खबर है. वो एक बेहतरीन राजनयिक के साथ, भारत के अच्छे दोस्त और हिंदी के जबरदस्त वक्ता थे, जिन्होंने भारत-रूस के मजबूत संबंधों के लिए काम किया. '

 Narendra Modi ✔ @narendramodi
Deeply saddened at the passing away of Ambassador Alexander Kadakin.

 Narendra Modi ✔ @narendramodi
He was an admirable diplomat, a great friend of India & a fluent Hindi speaker who tirelessly contributed to stronger India-Russia ties.

Leave a reply