पंजाब में होगा शुक्रवार का वार, पीएम मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी करेंगे आज अपनी पार्टी के लिए प्रचार
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब महज कुछ वक्त ही बाकी है जिसके चलते सभी पार्टियों के प्रचार के आखिरी दौर में अपनी सारी ताकत झोंक दी है.
दिलचस्प बात ये है कि पंजाब में शुक्रवार को तीनों ही बड़ी पार्टियों की ओर से उनके सबसे बड़े स्टार प्रचारक पंजाब में होंगे.
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में अकाली-बीजेपी सरकार के लिए जनसभा करेंगे तो वहीं आम आदमी पार्टी के मुखि़या और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के पटियाला में रोड शो करेंगे.
कांग्रेस के लिए प्रचार में शुक्रवार को खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में मोर्चा संभालेंगे राहुल गांधी अमृतसर में जनसभा करेंगे. पंजाब चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी तीनों ही दिग्गज नेता पंजाब में एक ही दिन मौजूद होंगे.
मतदान में अब बेहद कम दिन बचे हैं ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जोर-शोर से प्रचार में उतर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी के भाषण पर नजर रहेगी कि कौन किसके खिलाफ कितने आक्रामक हमले करेगा.