top header advertisement
Home - जरा हटके << इस डॉग की कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप !

इस डॉग की कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप !


कहते है जिसके पास पैसा होता है वो अपने शौक के लिए हर चीज को खरीद सकता है। आज के समय में देखा जाए तो लोगों के शौक के आगे जानवरों की कीमत भी आम इंसानों की कीमत से काफी अधिक हो चली है। आज हम आपको एक कुत्ते पर लगी बोली के बारे में बता रहें हैं जिसकी कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

इस कुत्ते की खरीद में लाख-दो लाख नहीं बल्कि करोड़ों की बोली लगी है। जी हां, ये बात सच है कि तिबतियन मास्टिफ नस्ल के इस कुत्ते को चीन के एक शख्स ने लगभग 13 करोड़ 60 लाख की कीमत में खरीदा है। वैसे तो कुत्तों की शुरूआती कीमत लाखों तक की ही होती है, लेकिन कुछ स्पेशल ट्रेनिंग दिए जाने के कारण इनकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है। इस नस्ल के कुत्ते काफी चतुर होते है, साथ ही इनके शरीर में शेर का खून माना जाता है। ये दुनिया के सबसे महंगे कुत्तों में से एक होते है। इस कुत्ते का वजन लगभग 90 किलो है। साथ ही यह एक पाडां के समान दिखता है। वहीं दिखने में काफी खूबसूरत होने के कारण लोग इसे ज्यादा कीमत में भी खरीदने को भी तैयार रहते है।

Leave a reply