27 जनवरी मुस्लिम दिव्यांग जोड़ों का परिचय सम्मेलन
उज्जैन | सत्ताइस जनवरी को उज्जैन में मुस्लिम दिव्यांग जोड़ों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह परिचय सम्मेलन इंपिरियल होटल में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। होटल इम्पीरियल में दिव्यांग जोड़ों की काउंसलिंग के लिये भी विशेष तैयारी की गई है। महिला बाल विकास विभाग सहित आनन्दकों द्वारा दिव्यांगों को समझाईश दी जायेगी। उनको लगातार फॉलोअप किया जायेगा।