ऊर्जा मंत्री पारस जैन दौलतगंज स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में हुए शामिल
उज्जैन | गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन दिया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन उज्जैन के शासकीय सालिगराम तोमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौलतगंज में बच्चों के साथ भोजन मे सम्मिलित हुए। उनके साथ ही कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक एम.एस. वर्मा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एस. रावत, पार्षद योगेश्वरी राठौर एवं सत्यनारायण चौहान, आरती जीवन गुरू, रजत मेहता, इत्यादि भी विशेष मध्यान्ह भोज में सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए प्रदेश में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। शासन तमाम सहूलियतें मुहैया करवा रहा है। बच्चे खूब पढ़ें, आगे बढ़ें योग्यता से सभी दरवाजे खुलते हैं। बच्चे खेलों में भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में नवीन निर्माण के लिए जिस हिस्से को गिराने का कार्य करना है, वह शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे स्वच्छता के प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाएं। गंदगी नहीं करें, खुले में शौच को हतोत्साहित करें। पार्षद योगेश्वरी राठौर ने भी संबोधित किया।
ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन परिवहन के नए वाहनों का शुभारंभ भी किया। इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारी श्री नागर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।