सेवा भारती मालवा प्रांत द्वारा आयोजित सेवा संगम 2017 का हुआ समापन
7 विभागों से 116 संस्थाओं के 344 प्रतिभागियों ने लिया सेवा संगम में हिस्सा
उज्जैन। सेवा भारती मालवा प्रान्त द्वारा आयोजित सेवा संगम मालवा 2017 के
त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। तीन दिनों तक चले संगम में
7 विभागों से 116 संस्थाओं के 344 प्रतिभागी उपस्थित रहे जिन्होंने
प्रातः 5.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक की दिनचर्या में सेवा कार्यों के
गुर सीखे।
संयोजक रितेश सोनी व सह संयोजक ओम जैन के अनुसार समापन समारोह की
अध्यक्षता नर्मदा झाबुआ ग्रामीण सहकारी बैंक के अध्यक्ष के.वी.
राघवेन्द्र ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आपने कहा कि यहां पर जो भी
सेवा संस्थाएं उपस्थित हुई है वे आपस में जुड़ कर कार्य करें ताकि वे
अपने-अपने अनुभवों को साझा कर पाए जिससे सेवा कार्यो को और अधिक शक्ति
मिल सके। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख सुहासराव
हीरेमठ ने कहा कि हमें उस प्रकार की सेवा करनी है जिसमें सेवा लेने वाला
व्यक्ति सेवा करने वाला बने, धन देने वाला व्यक्ति धन के साथ-साथ सेवा भी
करे, अपने कार्यो को बहुआयामी बनाये। मंच पर रा.स्व.संघ के क्षेत्र चालक
अशोक सोहनी, भैयाजी दाणी सेवा न्यास के अध्यक्ष बाबा साहब नवाथे उपस्थित
रहे। इस अवसर पर राजेश पाटीदार, गोविन्द नागर, जेठानंद, मुकेश दिसावल,
रविंद्र सोनी, भगवान शर्मा, सतीश शर्मा, अनुराग जैन, आशुतोष दुबे, मनसुख
मालवीया, सरोज अग्रवाल, अर्चना ज्ञानी, प्रकाश चित्तोड़ा, सत्यनारायण
जटिया, प्रदीप पांडे, डॉ. मोहन यादव, इकबालसिंह गाँधी, मातृ संगठन के
पदाधिकारी, दानदाता, सहयोगी बंधू भगिनी उपस्थित रहे।