top header advertisement
Home - उज्जैन << 70 परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत

70 परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत



ठेला व फुटकर व्यापार करने वाले नगर निगम के कारण नहीं कर पा रहे व्यापार
उज्जैन। सालों से छत्री चौक पर हाथ ठेला व फुटकर व्यापार कर रहे लोगों को हटाने के विरोध में व्यापारियों ने पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर उपायुक्त संजय मेहता को ज्ञापन सौंपा। 
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सालों से छत्रीचौक पर व्यवसाय कर रहे हाथ ठेला व फुटकर व्यापारियों को नगर निगम ने 6 दिसंबर 2016 को अल्प समय का कह कर हटाया गया था लेकिन अब इन्हें वहां व्यवसाय नहीं करने दिया जा रहा है। जिससे 70 परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है। आपने कहा कि एक और मुख्यमंत्री हाथ ठेला व फुटकर व्यापारियों के लिए कई योजनाएं लेकर आए हैं, हाल ही में इनके लिए लोन व नये पंजीयन की योजना उज्जैन नगर निगम भी चला रही है वहीं दूसरी और इन्हे हटाया जा रहा है इन्हे व्यवसाय से रोका जा रहा जो इनके साथ अन्याय है। ज्ञापन सौंपते हुए माया त्रिवेदी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ व पार्षद रहीम शाह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 27 जनवरी को आयुक्त से भेट करेंगे। इस दौरान छत्री चौक हाथ ठेला व्यापारी संघ के अनवर अली, गिरधारी पोरवाल, नितिन जैन, रमेश चोरसिया, पंकज राव अवार्ड, अनिल चोरसिया आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply