क्षिप्रा को स्वच्छ रखने की जवाबदेही उज्जैनवासियों की- साध्वी पदमहस्ता
उज्जैन। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिन साध्वी पदमहस्ता ने शिप्रा, गंगा, नर्मदा का पुराणों महत्व बताते हुए कहा कि क्षिप्रा को स्वच्छ रखने की जवाबदाही उज्जैनवासियों की ही है। मां क्षिप्रा दर्शन मात्र से ही मोक्ष प्रदान करती है, इसे स्वच्छ रखें। आपने भागवत कथा श्रवण करने वालों को क्षिप्रा को स्वच्छ रखने का संकल्प भी दिलाया।
कथा में श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया। कथा समापन पर यजमान हरिसिंह यादव, श्याम जायसवाल, रवि राय, अजीत मंगलम, प्रकाश तोतला, अशोक माहेश्वरी, जयेश, महेश तिलक, अनिरूध्द पांडे, सुरेन्द्र यादव, बहादुरसिंह यादव, शिवनारायण जागीरदार, पार्षद रेखा गेहलोत ने आरती की। कथा में स्वामी विद्यानंद, साध्वी अवनी भारती, श्यामला भारती, सर्वज्ञा भारती, बोध्या भारती, अर्चना भारती, संपूर्णा भारती, निधि भारती, स्वामी हितेन्द्रानंद, स्वामी मुदितानंद, गुरूभाई अनिरूध्द, गुरूभाई ताना, व पवन आदि उपस्थित थे।