top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्यप्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

मध्यप्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों का हुआ सम्मान


उज्जैन। अटलखेल मेला अन्तर्गत महानंदा खेल परिसर पर फेडरेशन कप प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को मध्यप्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू ने अपने उदबोधन में सायकल पोलो खेल को संतुलन ,ऊर्जा व स्फूर्ति का खेल बताते हुए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन दिया उन्होंने कहा कि धैर्य और ध्यान ही मनुष्य को सफल बनाते है। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए नगर के वरिष्ठ उद्योग पति रमेश साबू ने सायकल पोलो खेल मे उज्जैन नगर के योगदान को याद करते हूए खिलाड़ियो को बधाई। स्पर्धा संयोजक एल्डरमैन विवेक उदगीर, लघु उद्योग भारती के सचिव आनंद दशोरा एवं लघु उद्योग भारती सदस्य अतीत अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला सायकल पोलो एसोसिएशन सचिव उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार इस अवसर पर सायकल पोलो के प्रादेशिक वरिष्ठ खिलाड़ियों अशोक बापट इंदौर, विवेक वैद्य भिलाई, लक्ष्मी नारायण कुल्मी रीवा एवं उज्जैन के प्रकाश पुरोहित, कमल शर्मा, प्रबोध पंड्या, अजय भावे, पृथ्वीराज खराड़े, प्रवीण हर्षोले, जे.पी.एस. राणावत का शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन श्रुति वैद्य ने किया। आभार उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन अध्यक्ष अजय भावे ने माना।

यह रहे मैचों के परिणाम
पहले मैच में भारतीय वायु सेना 15 गोल दागे तो वहीं उत्तर प्रदेश एक भी गोल नहीं कर सकी। दूसरे में केरल 4 गोल तो प्रादेशिक सेना 10गोल। तीसरे में छत्तीसगढ़ 4 गोल जबकि पश्चिम बंगाल 7 गोल, चौथा महाराष्ट्र 4 गोल, भारतीय थल सेना 14 गोल, पांचवां मध्य प्रदेश 0 प्रादेशिक सेना 17 गोल, छठा भारतीय वायु सेना 12 गोल केरल 2 गोल, सातवां उत्तर प्रदेश 11 गोल मध्य प्रदेश 5 गोल।

आज सेमीफायनल मैच
पहला सेमी फाइनल भारतीय थल सेना तथा प्रादेशिक सेना और दूसरा सेमी फाइनल सुबह 10 बजे भारतीय वायु सेना तथा महाराष्ट्र के बीच होगा।

Leave a reply