कृषि उपज मंडी में होगा वाईफाई
विश्राम स्थल पर हाईमास्क, 50 स्टापर, किसानों को 100 प्रतिशत
आरटीजीएस/एमईएफटी से भुगतान करने का प्रस्ताव पारित
उज्जैन। कृषि उपज मंडी समिती की बैठक बुधवार को अध्यक्ष बहादुरसिंह
बोरमुण्डला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुइ। बैठक में आय व्यय पर चर्चा,
पूरक बजट व मुख्य बजट का अनुमोदन कर स्वीकृति हेतु मंडी बोर्ड भेजने,
किसानो को 100 प्रतिशत आरटीजीएस/एमईएफटी से भुगतान करने, कचरा वाहन
खरीदने की स्वीकृति सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में शोलर लाईट लगवाने, 50 स्टापर बनवाने, मंडी को वाई फाई लगवाने,
किसानो को बैठक के लिए विश्राम स्थल मंडी में हाईमास्क लगवाने की
स्वीकृति आदि प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सचिव ओपी शर्मा, सदस्यगण
रघुनंदन पाटीदार, विक्रमसिंह पटेल, चन्द्रकला, शोभाराम मालवीय, दशरथ
बडोलिया, कन्हैयालाल मीणा, करण कुमारिया, आनंदीलाल जैन, सिध्दनाथ परिहार,
उपयंत्री गजेन्द्र मेहता आदि उपस्थित थे।