बजट 2017 उठाना पड़ सकता है बड़े हुए सर्विस टैक्स का भार
आने वाले दिनों में फिल्में देखने और रेस्टोरेंट में खाने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। बजट में सरकार सर्विस टैक्स की दर में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक बजट में जीएसटी लागू करने के लिए सरकार की तैयारी का असर देखने को मिलेगा जिसके चलते बजट में सर्विस टैक्स की दर बढ़ सकती है। हालांकि कुछ जरूरी सेवाएं इसके दायरे से बाहर हो सकती हैं। वहीं सामान्य सेवाओं पर 18 फीसदी सर्विस टैक्स का प्रस्ताव है।
1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के आसार हैं जिसको देखते हुए सरकार ये तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार सर्विस टैक्स दर धीरे-धीरे बढ़ाने के पक्ष में है। जीएसटी लागू होने तक टैक्स कलेक्शन बढ़ाना भी सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी का एक मकसद है। बजट में एक्साइज ड्यूटी में किसी बड़े बदलाव की संभावना कम है। हालांकि जीएसटी रेट को ध्यान में रखते हुए एक्साइज ड्यूटी में मामूली बदलाव संभव है।