भारत में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं - अपर आयुक्त श्री भार्गव
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
उज्जैन | जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज कलेक्टर कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त श्री अशोक भार्गव थे। अपर आयुक्त ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें अत्यधिक मजबूत हैं। जब भी हमारे देश में निर्वाचन होता है, विदेशी लोग यहां आकर देखते हैं कि किस तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से इतने विशाल देश में निर्वाचन सम्पन्न करवाये जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से तीन घंटे में परिणाम आने लगते हैं। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी बीएलओ होती है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है, यह प्रसन्नता की बात है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता सूचियों के प्रबंधन में डिजिटल मैपिंग का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। शपथ का वाचन सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू ने किया एवं उपस्थित लोगों ने इसे दोहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा मौजूद थे।