27 जनवरी को होने वाले मुस्लिम दिव्यांग जोड़ों के परिचय सम्मेलन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई
उज्जैन | आगामी 27 जनवरी को उज्जैन में मुस्लिम दिव्यांग जोड़ों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि परिचय सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों का पंजीयन व परिजनों द्वारा आपस में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जाकर आगामी रूपरेखा तय की जायेगी। इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, श्री सनवर पटेल, श्री शमीमभाई एड्वोकेट, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, पार्षद श्री रहीम लाला, सैयद आबिदअली मीर, श्री इकबाल उस्मानी, श्री शाकिर कुरैशी आदि उपस्थित थे।
बैठक में परिचय सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि होटल इम्पीरियल में 27 जनवरी को सुबह 9 बजे से पंजीयन शुरू कर दिया जायेगा। दिव्यांग जोड़ों की काउंसलिंग के लिये भी विशेष तैयारी की गई है। महिला बाल विकास विभाग सहित आनन्दकों द्वारा दिव्यांगों को समझाईश दी जायेगी। उनको लगातार फॉलोअप किया जायेगा। बताया गया कि 24 जोड़े शहरी क्षेत्र से तैयार हो चुके हैं। इन जोड़ों को विवाह सामग्री के लिये भी दानदाता लगातार आगे आ रहे हैं, जो भी व्यक्ति नगद राशि देंगे, वे एक विशेष बैंक खाते में राशि डाल सकते हैं। मदद करने वाले व्यक्ति आनन्दक कहलायेंगे। आनन्दकों की प्रविष्टि मध्य प्रदेश शासन के पोर्टल पर की जायेगी।
इस बैठक में कई व्यक्तियों ने दिव्यांगजनों की मदद के लिये अपनी पेशकश की। सक्षम संस्था उज्जैन द्वारा पांच हजार रूपये दानराशि देने की घोषणा की गई। महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर चन्दा जारोली द्वारा भी पांच हजार रूपये देने की घोषणा की गई। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांजनों के लिये जो भी मदद सामग्री विवाह के लिये प्राप्त हो रही है, वह दिव्यांग बालिका के नाम से ही होगी। बताया गया कि दिव्यांग जोड़ों की वैवाहिक जानकारी के लिये दिव्यांग साथी डाट कॉम के नाम से वेबसाइट तैयार की गई है, जिसमें विवाह योग्य सभी दिव्यांगों की जानकारी रहेगी। न सिर्फ उज्जैन जिला, बल्कि भारतभर के दिव्यांगों की जानकारी वेब साइट पर वैवाहिक उद्देश्यों के दृष्टिगत डाली जायेगी।