बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सरकार प्रतिबद्ध -विधायक डॉ.यादव
बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित हुआ
उज्जैन | विगत 24 जनवरी को मनाये गये राष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस के तारतम्य में बालिकाओं का संभाग स्तरीय सम्मेलन व उन्हें आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार 25 जनवरी को विक्रम वाटिका मार्ग स्थित आदिम जाति कल्याण कन्या छात्रावास में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला महिला सशक्तिकरण एवं कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवाएं के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव थे। उन्होंने बालिकाओं से अपने उद्बोधन में कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण व उनके उत्थान के लिये मध्य प्रदेश शासन प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बालिकाओं के लिये कई योजनाएं व अभियान संचालित किये जा रहे हैं। डॉ.यादव ने अपनी ओर से सफल कार्यक्रम हेतु बधाई व बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
विधायक डॉ.यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को संकल्प दिलाया कि बालिका जन्म पर खुशी व उत्सव मनायेंगे। अपने घर-परिवार में बालक एवं बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल जैसे सभी विषयों में भेदभाव पूरी तरह समाप्त करेंगे। अपनी बेटियों पर गर्व करेंगे और ‘बेटियां पराया धन’ मानने की मानसिकता का विरोध करेंगे। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों का दृढ़ता से विरोध करेंगे। सभी बालिकाओं का स्कूल में दाखिला कराकर उन्हें पूर्ण शिक्षित करेंगे। अपने परिवार में गर्भस्थ भ्रूण का लिंग परीक्षण अथवा लिंग चयन नहीं करवायेंगे एवं समाज में कहीं भी ऐसा होने का पता चलने पर तुरन्त इसकी सूचना अपने जिला कलेक्टर या समुचित प्राधिकारी को देंगे। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये सुरक्षित, सम्मानजनक एवं हिंसामुक्त वातावरण निर्मित करने के लिये कार्य करेंगे और बालिकाओं तथा महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव को प्रत्येक स्तर पर समाप्त करेंगे। विधायक डॉ.यादव द्वारा स्वयं का बाल विवाह रूकवाने पर उज्जैन जिला महिला सशक्तिकरण विभाग की ब्राण्ड एम्बेसेडर कु.रीना चौहान को ट्राफी व प्रशंसा-पत्र प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बाल भवन उज्जैन के बच्चों द्वारा स्वागतम लक्ष्मी गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बालिकाओं द्वारा ‘बेखौफ रहना है मुझे’ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ो अभियान एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उप संचालक महिला सशक्तिकरण द्वारा उषा किरण एवं वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बालिकाओं को श्रीमती पूर्वा झाला द्वारा आत्मरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा श्री डीके सिद्धार्थ, उप संचालक श्रीमती शिवांगी मुजूमदार, सामाजिक संस्था एहसास से श्रीमती वर्षा व्यास और कन्या छात्रावास का स्टाफ मौजूद था।