top header advertisement
Home - उज्जैन << नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ भी, ऊर्जा मंत्री श्री जैन होंगे मुख्य अतिथि

नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ भी, ऊर्जा मंत्री श्री जैन होंगे मुख्य अतिथि



उज्जैन | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सन्ध्या पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन उज्जैन के विक्रम कीर्ति मन्दिर पर होगा। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे। नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से प्रारम्भ होगा। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री श्री जैन करेंगे।

    श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने कार्यक्रम में महाकाल मन्दिर के समस्त सेवकों को उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की रहती है, वे अपने कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे, शेष अन्य समस्त सेवक अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित समय-क्रम अनुसार मुख्य अतिथि के आगमन के पश्चात नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ किया जायेगा। दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वन्दना होगी। अतिथियों के स्वागत पश्चात मध्य प्रदेश गान होगा। मुख्य अतिथि उद्बोधन देंगे। संस्कृति संचालनालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में सर्वश्री मदनमोहन समर (भोपाल), डॉ.लोकेश जड़िया (धार), डॉ.गौरीशंकर धाकड़ (बरेली), श्री कमलेश दवे (नागदा), श्री पुष्पक देशमुख (बैतूल), श्री कमल चौधरी (उज्जैन) तथा श्रीमती प्रेमशिला श्रीवास्तव (उज्जैन) शामिल रहेंगे। आभार के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Leave a reply