top header advertisement
Home - उज्जैन << गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह उज्जैन के दशहरा मैदान पर, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह उज्जैन के दशहरा मैदान पर, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन करेंगे ध्वजारोहण



उज्जैन | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन मुख्य अतिथि होंगे। वे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम सन्देश का वाचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। उज्जैन के साथ-साथ जिलेभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

    दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जायेगी। इसके पश्चात परेड का निरीक्षण तथा मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन होगा। ‘राष्ट्रपति की जय’ के नारे, हर्ष फायर, मार्चपास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शासकीय विभागों द्वारा बनाई गई झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किया जायेगा।

विशेष मध्याह्न भोजन दौलतगंज स्कूल में
    मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को विशेष भोज का आयोजन उज्जैन शहर क्षेत्र की कन्या प्राथमिक विद्यालय देवासगेट क्रमांक-2 कन्या माध्यमिक विद्यालय दौलतगंज में आयोजित किया गया है। इसमें अतिथिगण छात्रों के साथ विशेष भोज ग्रहण करेंगे।  

Leave a reply