top header advertisement
Home - जरा हटके << इसे देखकर यकीन करना होता है मुश्किल, लेकिन है बिल्कुल सच !

इसे देखकर यकीन करना होता है मुश्किल, लेकिन है बिल्कुल सच !


इंटरनेट पर ऐसी कई फोटोज अपलोड की जाती हैं, जिन्हें पहली नजर में देखकर ये कहा जा सकता है कि वो फेक फोटो है या एडिटेड है। लेकिन कई बार कुछ रियल फोटोज को लेकर भी लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। 

इंटरनेट पर वायरल हुई इस फोटो को कई लोगों इन फेक करार दिया था। आप भी यही सोच रहे होंगे कि भला कोई पत्थर ऐसे हवा में कैसे लटक सकता है? लेकिन आपको बता दें कि ये बिलकुल रियल फोटो है। इजिप्ट के कैरो एयरपोर्ट पर बने इस स्टेच्यू को देखकर कई लोगों ने कमेंट भी किया कि ये तस्वीर ग्रेविटी के लॉ को झुठलाती है। इससे बनाने वालों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने ये खूबसूरत अजूबा बना डाला, जिसपर कोई भी यकीन नहीं कर पाता।

Leave a reply