अमानक बीज, खाद और कीटनाशक बेचने वालों के विरूद्ध हो सख्त कारवाई
डॉ. चंदर सोनाने
खेती लाभ का धंधा नहीं हैं, यह सब जानते हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। खेती में उपयोग होने वाला बीज, खाद और कीटनाशक एक महत्वपूर्ण कारक होते हैं। अनेक बार नकली बीज ,खाद और कीटनाषक दवाईयां बेचने वाले व्यक्ति अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लालच में कम दरों पर खाद , बीज और कीटनाषक दवाईयां मार्केट में बेच देते है। किंतु किसान इन्हें जब खरीदकर बीज बोता हैं, खाद डालता हैं और किटनाशक का उपयोग करता हैं तो उसके परिणाम आशानुकुल नही होने के कारण उसकी उपज नही आ पाती हैं, जिससे वह लुटा जाकर कर्ज के दलदल में फंस जाता हैं। इसलिए अमानक बीज , खाद और कीटनाशक बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कारवाई करने की नितांन्त आवश्यकता हैं।
सामान्यतः कृषि विभाग के जिले के अधिकारी अपने जिले में खाद ,बीज और कीटनाशक दवाई बेचने वाले दुकानों से नमूने लेते हैं। नमूने जांच के लिए बाहर भेजे जाते हैं। महिनो बाद जांच के परिणाम आते हैं । और जब परिणाम यह आते है कि यह बीज अथवा खाद अथवा कीटनाशक अमानक था, तब कृषि विभाग के अधिकारी एक सामान्य आदेश जारी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता हैं। कृषि विभाग उस आदेश में यह जारी करता हैं कि यह बीज , खाद या कीटनाशक अमानक घोषित किए जाते हैं। और संबंधित दुकानदार का लाइसेंस वह निलंबित कर देता हैं। किंतु जब तक यह आदेष आता हैं तब तक यह बीज, खाद और कीटनाषक कई किसान खरीद चुके होते हैं। कृषि विभाग द्वारा अमानक घोशित किए गए खाद , बीज और कीटनाषक के व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कोई कारवाई नहीं करता हैं। कभी भी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर किसानों को चेताने की कारवाई करने की जहमत वह नहीं उठाता हैं। इस कारण शहरी क्षेत्रों विशेष कर ग्रामीण अंचलों में अमानक घोषित किए गए बीज , खाद और कीटनाशक धडल्ले से बिकते रहते हैं और किसान लुटता रहता हैं।
किसानों को अमानक और नकली बीज , खाद और कीटनाशक दवाई खरीदने से बचाने के लिए बहुत जरूरी यह हैं कि प्रत्येक बीज , खाद और कीटनाशक बेचनेवाली दुकानो ंपर अनिवार्य रूप से अमानक घोषित किए गए खाद , बीज और कीटनाशक के बारे में खुलासा करते हुए सूचना प्रदर्शित करने की कारवाई की जाना चाहिए। इससे सहज ही किसानों को अमानक बीज , खाद और कीटनाशक के बारे में जानकारी मिल सकेगी और वे इससे बच पाएंगें । कृषि विभाग द्वारा अमानक घोषित किए गए बीज , खाद और कीटनाशक के बारे में गा्रमीण अंचलों में डोंडी पिटवा कर भी किसानों को सूचित करने की आवश्यकता हैं।
खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए यह जरूरी हैं कि किसानों को उचित मूल्य पर बीज , खाद और कीटनाशक दवाईयां सहज ही उपलब्ध हो सके । इसके लिए सहकारी संस्थाओं की मदद भी ली जा सकती हैं। अमानक बीज खाद और कीटनाशक दवाईयां बेचने वालो के विरूद्ध सख्त कारवाई होना आवश्यक हैं । इसके लिए उन्हें गिरफ्तार करने और कम से कम 5 साल की सजा होने का प्रावधान भी किए जाने की आवश्यकता हैं। इसे गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखे जाने की भी जरूरत हैं।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के सहयोग से देशव्यापी अभियान छ़ेडने की आवश्यकता हैं । इसमें किसानों के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कारवाई करने के प्रावधान होना भी आवश्यक हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसान हितैषी है और उन्होंने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अनेक उपाय भी किए हैं। उनसे अपेक्षा हैं कि वे इस दिशा में ठोस कारवाई कर किसानों के हित मे उन्हें सौगात देंवे ।
----------000----------