यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष कैशव मौर्य ने दिया बयान - पूर्ण बहुमत मिला तो बनायेगें भव्य राम मंदिर
भाजपा के लिए उत्तरप्रदेश का चुनाव जीतना प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. ऐसे में पार्टी कोई भी मौका हाथ से नहीं गंवाना चाहती. पार्टी ने 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले विवादास्पद राममंदिर के मुद्दे को मंगलवार को एक बार फिर से उठाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती है तो अयोध्या में 'भव्य' राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले जब मौर्य ने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी संभाली तो कहा था कि बीजेपी यूपी का विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. बताते चलें कि 1992 से 2000 तक राम भाजपा की राजनीति के केंद्र में रहे हैं. हालांकि देखना है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मौर्य के बयान का कितना साथ देता है.
पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राम मंदिर आस्था का सवाल है. दो महीने में इसका निर्माण होने नहीं जा रहा है. मंदिर का निर्माण चुनावों के बाद किया जाएगा. भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी." उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री न तो पिछड़ा वर्ग के साथ हैं और न ही दलितों के साथ. मौर्य ने कहा, "वह सिर्फ विश्वासघात करते हैं." उनका बयान तब आया जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि 17 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समूहों से जुड़े लोगों को नया जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाए.
सपा-कांग्रेस गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा, "सपा डूबता जहाज है और कांग्रेस का जहाज काफी पहले डूब चुका है. अगर बसपा भी इसमें शामिल होती है तब भी वह भी इसे बचाने में सक्षम नहीं होगी." उन्होंने आरोप लगाया कि यादव के तहत समूचा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह जांच कराएगी और अगर जरूरत पड़ी तो 'उन्हें जेल भेजेगी.'