53 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता मैदान का भूमि पूजन
उज्जैन : अटल खेल मेला अन्तर्गत नगर निगम द्वारा दिनांक 27 जनवरी से 30 जनवरी तक स्व. भगत सिंह तोमर स्मृति में 53 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षीरसागर स्टेडियम पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व मंगलवार को निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में तथा एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, पार्षद श्रीमती निशा सेंगर, प्रतियोगिता संयोजक राजेश सेठी के द्वारा प्रतियोगिता स्थल का भूमिपूजन किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक श्री राजेश सेठी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 जनवरी को दोपहर तीन बजे क्षीरसागर स्टेडियम पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग में कुल 22 टीमों के द्वारा भागीदारी की जाएगी। प्रतियोगिता में हरियाणा, पानीपत, दिल्ली, मुम्बई, जम्मु कश्मीर, एयर इंडिया, उज्जैन, भोपाल, इन्दौर, बोरागढ़ सहित देशभर से आयी टीमों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय 51,000/-, तृतीय एवं चतुर्थ 15-15 हजार तथा महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 71,000/- द्वितीय 51,000/-, तृतीय एवं चतुर्थ 15-15 हजार की ईनामी राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री आनंद जैन, श्री बुद्धी सेंगर प्रतियोगिता सहयोगी श्री धरमचन्द जैन, श्री गोपाल व्यास, श्री मनोहर गिरजे आदि उपस्थित रहे।