भारत माता पूजन कार्यक्रम आज
उज्जैन उज्जैन नगर पालिक निगम एवं संस्कार भारती उज्जैन के सयुंक्त तत्वावधान में बुधवार 25 जनवरी को सायं 7 बजे शहीद पार्क पर भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही संस्था सप्तक संवाद इन्दौर/मुम्बई के श्रद्धा जगताप (लता अलंकरण प्राप्त) एवं विवेक जी एण्ड ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी।
नगर निगम महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा एवं नेतापक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राजश्री जोशी ने समस्त देशप्रेमी नागरिकों से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया।