top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 120 अंक ऊपर, निफ्टी 8500 के पार

सेंसेक्स 120 अंक ऊपर, निफ्टी 8500 के पार


 


कल के कारोबार में ट्रंप के फैसलों का असर दिखा और मेटल कंपनियों के दम पर एसएंडपी-500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए वहीं डाओ जोंस में 0.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला। उधर ओपेक के उत्पादन में कटौती से क्रूड में भी उछाल देखने को मिला। इस बीच ट्रंप की पॉलिसी से डॉलर में भी रिकवरी देखने को मिली जबकि डॉलर में रिकवरी से सोना फिसल गया। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच एशिया में भी आज तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। येन में कमजोरी से जापानी बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। इस अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स 120 अंकों से ज्यादा का बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 8500 के ऊपर चला गया है।

आज के शुरुआती कारोबार में बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। आज बाजार को बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि पीएसयू बैंको में बिकवाली का हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। पीएसयू बैंको के अलावा एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। जबकि बीएसी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 19140 के स्थर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में अच्छी मजबूती नजर आ रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 0.02 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक से ज्यादा यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 27500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।`

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी, जी एंटरटेनमेंट और यस बैंक सबसे ज्यादा 2.2-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, बीएचईएल, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एमएंडएम, आइडिया और अरबिंदो फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 3.02-0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में सोना कोया, सुप्रीम पेट्रो, भूषण, वेल्सपन कॉर्प और सिगर इंडिया सबसे ज्यादा 9.5-6.6 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में बॉयोकॉन, बजाज फाइनेंस, इंडियन बैंक, एमआरपीएल और जी एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा 3.1-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply