top header advertisement
Home - उज्जैन << लाड़ी लुहाड़ा सिंधी पंचायत की बोर्ड मीटिंग संपन्न

लाड़ी लुहाड़ा सिंधी पंचायत की बोर्ड मीटिंग संपन्न



उज्जैन। अखिल भारत लाड़ी लुहाड़ा सिंधी पंचायत की बोर्ड मीटिंग मंगलवार को हुई जिसमें समाज के पारिवारिक मिलन समारोह की समीक्षा की गई साथ ही आने वाले कार्यक्रमों व समाज द्वारा एक नवयुवक मंडल बनाने की भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में हुए आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया जिसे अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी ने बोर्ड मेम्बरों के साथ सर्वानुमति से पास कर दिया। उपाध्यक्ष दीपक राजवानी ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चेटीचंड पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी अतिशीघ्र बनाकर इसे मूर्तरूप दिया जाएगा जिससे चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मोहनलाल वासवानी, चेतन वासवानी, राजकुमार परसवानी, दयाल लालवानी, तुलसीदास राजवानी, दयालदास धर्माणी, टीकमदास सोनी, लक्ष्मण मोटवानी, नारायणदास नरसिंघानी, मोनू वासवानी सहित बोर्ड सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply