top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने किया राष्ट्रिय सायकल पोलो स्पर्धा (फेडरेशन कप) का शुभारंभ

ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने किया राष्ट्रिय सायकल पोलो स्पर्धा (फेडरेशन कप) का शुभारंभ



उज्जैन। प्रदेश में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय सायकल पोलो स्पर्धा (फेडरेशन कप) का शुभारंभ मंगलवार को शहर के महानंदानगर स्पोर्ट्स एरिना में हुआ। जिसमे देश की सर्वश्रेष्ठ टीम भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना, प्रादेशिक सेना, केरल, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भाग ले रहे है। स्पर्धा के पहले दिन सुपर लीग मुकाबले हुए इसमें भारतीय वायु सेना, थलसेना प्रादेशिक सेना व अन्य राज्यों से आई टीम के खिलाड़ियों ने रोमांचक और हैरत अंगेज खेल का प्रदर्शन किया।
अटल खेल मेला समिति, नगर निगम व उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमर शहीद संदीप जैन की स्मृति में 12वीं राष्ट्रिय सायकल पोलो स्पर्धा (फेडरेशन कप) का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने किया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ के अवसर पर आयोजकों ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके उपरान्त स्पर्धा में भाग लेने आए खिलाड़ियों से अतिथियों का परिचय करवाया गया। जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्ष सिंह सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महापौर मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, भाजपा नगर महामंत्री विवेक जोशी, सुरेश गिरी, योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, सायकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव गजानंद बोर्डे, संयुक्त सचिव सुनयना मिश्रा, टेक्नीकल कमेटी के डायरेक्टर एन.एल. नायक, पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक बापट, स्पर्धा संयोजक विवेक उदगीर, जिला सायकल पोलो एसोसिएशन संरक्षक उल्लास वैद्य, अध्यक्ष अजय भावे, उपाध्यक्ष प्रबोध पंड्या, मध्य प्रदेश टीम के पूर्व कोच विवेक वैद्य, के. के. शर्मा, प्रकाश पुरोहित व अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे। संचालन अनिल निकम ने किया। मध्यप्रदेश लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष नेमीचन्द जैन व जिला अध्यक्ष चरणजीतसिंह कालरा ने मैच के दौरान भारतीय वायु सेना व मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

जन सायकल रैली निकाली
स्पर्धा के शुभारंभ से पहले स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों ने जन सायकल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण व सायकल के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

मैचों के परिणाम
प्रथम मैच केरल तथा उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिसमें केरल 9 गोल तथा उत्तर प्रदेश ने 6 गोल दागे। द्वितीय मैच भारतीय वायु सेना विरुद्ध प्रादेशिक सेना जिसमें भारतीय वायु सेना 12 गोल तथा प्रादेशिक सेना 9 गोल। तृतीय मैच केरल विरुद्ध मध्य प्रदेश जिसमें केरल 20 गोल तथा मध्य प्रदेश 1 गोल। चौथा मैच महाराष्ट्र विरुद्ध छत्तीसगढ़ जिसमें महाराष्ट्र 7 गोल तथा छत्तीसगढ़ 6 गोल। पांचवा मैच भारतीय थल सेना विरुद्ध पश्चिम बंगाल जिसमें थल सेना 13 गोल तथा पश्चिम बंगाल 5 गोल। छठा मैच भारतीय वायु सेना विरुद्ध मध्य प्रदेश जिसमें वायु सेना 15 गोल तथा मध्यप्रदेश 1 गोल। सातवाँ मैच प्रादेशिक सेना विरुद्ध उत्तरप्रदेश जिसमें प्रादेशिक सेना 12 गोल तथा उत्तरप्रदेश 1 गोल। आठवाँ मैच छत्तीसगढ़ विरुद्ध भारतीय थल सेना जिसमें छत्तीसगढ़ 4 गोल तथा थल सेना 14 गोल। नवाँ मैच पश्चिम बंगाल विरुद्ध महाराष्ट्र जिसमें पश्चिम बंगाल 6 गोल तथा महाराष्ट्र 10 गोल। 

Leave a reply