top header advertisement
Home - उज्जैन << हैंडराईटिंग ओलंपियाड की ओपन स्पर्धा 29 को उज्जैन में

हैंडराईटिंग ओलंपियाड की ओपन स्पर्धा 29 को उज्जैन में



उज्जैन। क्लासमेट की ओर से हैंडराईटिंग ओलंपियाड का आयोजन 29 जनवरी को
ओरा पार्क स्थित जॉली मेमोरियल मिशन स्कूल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें
किसी भी स्कूल के कक्षा 2 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।
समन्वयक संगीता माहेश्वरी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फार्म स्पर्धा के समय ही
भरे जा सकेंगे। स्पर्धा चार सत्रों में आधे घंटे की आयोजित होगी। सुबह 9
बजेए 10ए 11 और 12ण्30 बजे होगी। बच्चे इनमें से किसी भी समय हिस्सा ले
सकते हैं। स्कूल लेवल पर ट्राफी मेडल्स दिये जाएंगे। प्रतियोगिता में
हिस्सा लेने की फीस मात्र 100 रूपये रखी गई है तथा प्रथम पुरस्कार
राष्ट्रीय 60 हजारए द्वितीय 40 हजार तथा तृतीय 25 हजार रूपये का पुरस्कार
दिया जाएगा।

Leave a reply