भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा को जानने जाएंगे युवा
मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत 10 युवक तथा 10 युवतियों का होगा चयन
उज्जैन। युवाओं को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मां
तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर 10 युवक एवं 10 युवतियों का
चयन कर भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से
अवगत कराया जाएगा साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर
मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूबिका देवान के अनुसार संचालनालय, खेल
एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर 2 एनसीसी, 2
एनएसएस, 2 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, 2 मेघावी छात्र, 2 स्काउट/सामाजिक
कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियां जिनकी आयु 15 से
25 वर्ष तक हो, का चयन किया जाएगा। एक्सपोजर विजिट के चयन के लिए युवाओं
से जिला स्तर पर विधिवत आवेदन पत्र व फिटनेस सर्टिफिकेट/चिकित्सा, जोखिम
प्रमाण-पत्र, संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण पत्र तथा बैंक पास बुक
स्पष्ट छायाप्रति जिसमें खाता क्रमांक एवं आईएफसी कोड स्पष्ट हो प्राप्त
किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर 72 युवाओं के 1 समूह को 1 स्थल पर भी भेजा
जाएगा। एक युवा एक ही स्थान पर जा सकेगा। युवाओं से अपील है कि उक्त
योजना से संबंधित आवेदन पत्र कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, महानंदानगर
से 25 जनवरी से 30 जनवरी तक प्राप्त कर सकते हैं तथा 1 फरवरी तक इसी
कार्यालय पर अनिवार्यतः जमा करावें।