मल्लखंब पर आधारित झांकी निकलेगी
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा मल्लखंब पर आधारित झांकी का निर्माण कर दशहरा मैदान पर मुख्य समारोह में प्रदर्शित की जायेगी। झांकी तैयार करवाने एवं मुख्य समारोह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ एवं वैदिक शोध संस्थान के सहायक प्रभारी डॉ.पीयूष त्रिपाठी को बनाया गया है। प्रभारी प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिला मल्लखंब एसोसिएशन से सम्पर्क कर मल्लखंब पर आधारित झांकी निकलवाना सुनिश्चित करें।