जनसुनवाई में सौ से अधिक आवेदनों के निराकरण हेतु कार्यवाही की गई
उज्जैन । प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा लगभग 102 आवेदनों के निराकरण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। तराना तहसील के ग्राम गोलवा निवासी कमल पिता केसर पुरी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान निर्माण हेतु आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा नियमानुसार आवास योजना का आवेदन प्रस्तुत किया गया है, परन्तु अभी तक उनका प्रकरण पास नहीं किया गया है। इस पर एलडीएम को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम असलाना जिला उज्जैन निवासी शान्ताबाई पति स्व.मांगीलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में उनके खेत की जमीन पर बनी टापरी में गांव के तथाकथित व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई है तथा आवेदिका के मकान में भी निजी कारणों से तोड़फोड़ की जा रही है। एसडीएम उज्जैन को उक्त मामले की जांच हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये। नये एवं पुराने शहर के बीच स्थित कुष्ठ बस्ती (ओवर ब्रिज के नीचे) के निवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित कर उन्हें मकान उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया, जिस पर आयुक्त नगर निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शहर की छोटी कमल कॉलोनी चिमनगंज मंडी निवासी धनकुंवर पति स्व.रामलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके छोटे बेटे व बहू द्वारा उनके खर्च से बनाये गये मकान पर कब्जा कर लिया गया है और छलपूर्वक उनके मकान को अपने नाम करवा लिया गया है। इस पर थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी को कार्यवाही हेतु कहा गया। बंगाली कॉलोनी निवासी नीतेश मिश्रा पिता सुनील मिश्रा ने आवेदन देकर शिकायत की कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत ऋण पर उनके ऋण खाते में सहायता राशि जमा नहीं हुई है, जबकि उनके द्वारा मार्जिन मनी जमा करा दी गई है। इस पर जिला उद्योग केन्द्र को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।
ग्राम जगोटी तहसील महिदपुर निवासी नारायण बागरी ने आवेदन दिया कि वृद्धा पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिये जब वे यूको बैंक जगोटी गये तो वहां के मैनेजर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर अपमानित किया गया। इस पर अजाक एसपी को मामले की जांच कर कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। शहर के नीमनवासा मक्सी रोड निवासी रोशन खां पिता अहमद खां ने आवेदन देकर शिकायत की कि मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में लगी फैक्टरियों से निकलने वाले विषैले कैमिकल्स से उनकी फसल बर्बाद हो गई है तथा कुओं का जल भी विषाक्त हो चुका है। कुए का पानी पीने से मवेशियों की भी मौत हो गई है। इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम बमोरी निवासी सोनाबाई पति स्व.दिलीपसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के तथाकथित व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई तथा धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयत्न किया गया है। इस पर एसपी उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। इसी प्रकार जनसुनवाई में आये अन्य आवेदनों पर कार्यवाही की गई।