गणतंत्र दिवस पर विशेष झांकियां होंगी, नवाचार होगा
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बृहस्पति भवन में इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों से हुई अनौपचारिक वार्ता के दौरान कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान की थीम पर विशेष झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। कलेक्टर ने बताया कि 25 जनवरी को महिदपुर विकास खण्ड ओडीएफ घोषित किया जायेगा। इसके अलावा वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया जायेगा। दिव्यांग विवाह सम्मेलन पर कलेक्टर ने कहा कि आने वाले मार्च माह में वृहद स्तर पर दिव्यांगों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी हाईलाईट किया जायेगा। दिव्यांगों का विवाह सम्मेलन शहर के वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरने की एक औपचारिक शुरूआत होगी। समाज के सभी वर्ग के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और हरसंभव सहयोग दे रहे हैं।
कलेक्टर ने बताया कि विगत दिनों आयोजित हुए दिव्यांग परिचय सम्मेलन में अभी तक दिव्यांगों के 65 जोड़े बन चुके हैं। आने वाले समय में दिव्यांगों के लिये शहर में एक पार्क बनाने का प्रस्ताव भी है। कलेक्टर ने यह भी अपील की है कि दिव्यांगों के विवाह सम्मेलन की वीडियोग्राफी पत्रकारों द्वारा आयोजित की जाये और उसके बाद शादी की सीडी प्रत्येक जोड़े को मीडिया द्वारा उपहारस्वरूप दी जाये।