देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में 30 जनवरी को मौन
उज्जैन । भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आगामी 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण किया जायेगा। इस दौरान समस्त कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जायेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कहीं भी व्यावहारिक हो, वहां सायरन बजाकर दी जानी चाहिये। दो मिनिट का मौन धारण होने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिये और फिर दो मिनिट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक ऑलक्लियर सायरन बजाया जाना चाहिये।
सिग्नल सुनकर (जहां उपलब्ध हो) सभी व्यक्ति खड़े हो जायेंगे और मौन धारण करेंगे। मौन धारण करने के लिये प्रत्येक व्यक्ति अपने कमरे में अथवा उस स्थान पर जहां वह हो, अकेले खड़े होने की बजाय यदि सभी व्यक्ति एक ही स्थान पर इकट्ठे होकर मौन के लिये खड़े हो सकें तो यह और भी कारगर और प्रभावशाली होगा, लेकिन एक स्थान पर एकत्र होने से यदि कार्य में अस्त-व्यस्तता होने की आशंका हो तो सबको एक जगह एकत्रित होने की आवश्यकता नहीं है। आगामी 30
जनवरी को जिलों व तहसीलों में सायरन बजाने की व्यवस्था की जाये और मौन धारण करने हेतु प्रेरित किया जाये। इसके साथ ही निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों व अशासकीय संस्थाओं से भी सायरन बजाने का आग्रह किया जाये। जहां सायरन की व्यवस्था न हो, वहां सभी सम्बन्धितों को पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनिट का मौन रखने के सम्बन्ध में उपयुक्त अनुदेश दिये जा सकते हैं। स्कूलों और महाविद्यालयों में सायरन की जगह घंटी का उपयोग किया जा सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश दिये गये हैं कि शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाये। विभिन्न वाणिज्य और उद्योग संघों से भी अनुरोध किया गया है कि वे संगठनों को दो मिनिट का मौन रखने के लिये कहें।