top header advertisement
Home - उज्जैन << सामान्य व्यक्तियों ने दिव्यांग जीवनसाथी का चुनाव किया

सामान्य व्यक्तियों ने दिव्यांग जीवनसाथी का चुनाव किया


    उज्जैन । आस्था गार्डन में विगत 19 जनवरी को आयोजित दिव्यांग विवाह परिचय सम्मेलन में सामान्य स्त्री व पुरूषों ने दिव्यांगों का चुनाव कर उनके साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने ऐसे सभी जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए इनका विवाह आगामी 6 मार्च को आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य पुरूष श्री भरत आंजना ने अस्थिबाधित कु.अनीता आंजना का, सामान्य महिला कु.ममता बोड़ाना ने श्रवणबाधित रूपसिंह चौहान का, सामान्य महिला प्रेमबाई ने अस्थिबाधित बबलू का, सामान्य पुरूष मांगीलाल ने दृष्टिबाधित ललिता का तथा सामान्य पुरूष राधेश्याम ने अस्थिबाधित मंजू का चुनाव विवाह करने के लिये किया है।

Leave a reply