6500 मतदाता आकृति बनाकर निष्पक्ष मतदान की शपथ लेंगे, ओडीएफ घोषित होगा महिदपुर ग्रामीण क्षेत्र
उज्जैन । उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग की घुमते हुए तीरों वाली सील के आकार में मानव आकृति बनाकर 6500 से अधिक मतदाताओं द्वारा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ एकसाथ ग्रहण कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जनपद पंचायत महिदपुर (ग्रामीण) के 223 ग्रामों के 6500 से अधिक लोगों के द्वारा टॉयलेट सीट की आकृति बनाकर महिदपुर ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त होने का सन्देश शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के खेल मैदान में दिया जायेगा, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, विशेष अतिथि कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मगनबाई करेंगी। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत महिदपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एसडीएम श्री जगदीश गोमे ने महिदपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के साक्षी बनें।