शहर के 11 खिलाडी मिशन ओलंपिक 2020 के चयन के लिए पुणे रवाना
गेल इंडिया लिमिटिड एवम् एन वाय सी एस के द्वारा ओलंपिक 2020 के लिए प्रतिभाशाली खिलाडियों का चयन देश भर के विभिन्न जिलो से किया जा रहा है जिसका प्रथम चरण दिनांक 6 दिसंबर 2016 को उज्जैन में हुवा जिसमे प्रथम चरण को क्वालीफाई कर उज्जैन शहर के 11 एथलीट अंशुमन शर्मा, सौरभ सिसोदिया ,मानस श्रीवास्तव , अभिषेक सांवले, गोविन्द गोयल,राघव सिंह, निलेश वाघेला ,गर्व गुर्जर, अवसी दलाल , मुस्कान सिसोदिया, भारती बोरासी पुणे में आयोजित होने वाले द्वतीय चरण के क्वालीफाई के लिए एन वाय सी एस के श्री प्रिन्स दीक्षित साथ पुणे के लिए रवाना हुवे ।
उज्जैन जिला एथलेटिक्स एसो के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल एवम् सचिव अब्दुल वहाब ने बताया की द्वितीय चरण के बाद अंतिम चरण अप्रैल माह में दिल्ली में आयोजित होगा।
Attachments area