इस फव्वारें से निकलती है ‘वाइन’
आज हम आपको एक ऐसे फाउंटेन के बारे में बता रहे है जिससे 24 घंटे शराब (रेड वाइन) निकलती है और विजिटर्स उसका फ्री में मजा ले सकते है।
यह रेड वाइन फाउंटेन रोम के इटालियन शहर अबरुज्जा में बनाया गया है। रोम के कैंटीना डोरा सर्चेस ने अपने यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए खोला है वाइन फाउंटेन। यहां आने वाले लोग इस फाउंटेन से किसी भी समय रेड वाइन पी सकते हैं। इसके लिए उन्हें पैसे देने की भी जरुरत नहीं है।
डोरा सर्चेस के कैंपस में ऐसे सिंक भी लगे हैं जिनमें नल से रेड वाइन निकलती है। इसके अलावा बाहर एक बड़ा सा झरना बना है जिसमें से वाइन गिरती रहती है। हालांकि, इससे पहले भी रोम में वाइन फाउंटेंस खोले जा चुके हैं।