top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स करीब 100 अंक उछला, निफ्टी 8400 के पार

सेंसेक्स करीब 100 अंक उछला, निफ्टी 8400 के पार


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों पर अनिश्चितता से निवेशकों में घबराहट देखने को मिल रही है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 0.25 फीसदी तक घटकर बंद हुए। सत्ता संभालते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप से बाहर होने का निर्णय लिया, ये 12 देशों के बीच हुआ व्यापार करार था। ट्रंप की नीतियों को लेकर निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं जिसके चलते कल के कारोबार में डाओ जोंस में गिरावट दिखी। अब नार्थ अमेरिका फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट पर दोबारा समझौते की उम्मीद है। इसके साथ ही फिजिकल स्टिमुलस में बढ़ोतरी से डॉलर में दबाव संभव है। उधर एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज भारतीय बाजारों की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ हुई है। फिलहास सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 8400 के पार कारोबार कर रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 18990 के स्तर के ऊपर दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के फार्मा, मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27215 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8420 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, एनटीपीसी, एचडीएफसी, बीएचईएल, टाटा मोटर्स, यस बैंक, पावर ग्रिड और इंडसइंड बंक सबसे ज्यादा 1.7-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचयूएल, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।

Leave a reply